Menu
blogid : 2730 postid : 205

ख्वाब

mere vichar
mere vichar
  • 46 Posts
  • 1192 Comments

stock-photo-a-young-man-sitting-alone-by-the-water-107378

 
देख लो ख्वाब मगर ख्वाब का चर्चा ना करो
लोग जल जायेंगे सूरज की तमन्ना ना करो
 
वक़्त का क्या है किसी पल भी बदल सकता है
हो सके तुम से तो तुम मुझ पे भरोसा ना करो
 
किरचियाँ टूटे हुए अक्स की चुभ जाएँगी
और कुछ रोज़ अभी आइना देखा ना करो
 
अजनबी लगने लगे खुद तुम्हे अपना ही वजूद
अपने दिन रात को इतना भी अकेला ना करो
 
ख्वाब बच्चों के खिलौनों की तरह होते हैं
ख्वाब देखा ना करो, ख्वाब दिखाया ना करो
 
बेख्याली में कभी उंगलियाँ जल जाएँगी
राख गुज़रे हुए लम्हों की कुरेदा ना करो
 
मोम के रिश्ते हैं गर्मी से पिघल जायेंगे
धुप  के शहर में “आजेर” ये तमाशा ना करो
 
कफील आजेर की इस खूबसूरत ग़ज़ल को आपके साथ बाँट रहा हूँ, खुद अपने आपको इस लायक नहीं पाता की कोई ऐसी कविता या ग़ज़ल लिखों जो इस मंच की स्तर की हो इस लिए अगर कभी कोई कविता या ग़ज़ल अच्छी लगती है तो आपके साथ ……, आशा है की आपको पसंद आएगी.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to Dharmesh TiwariCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh